Nojoto: Largest Storytelling Platform

आज का विषय "विडंबना" हमारे जीवन का बहुत ही सामान्य

आज का विषय "विडंबना" हमारे जीवन का बहुत ही सामान्य सा शब्द हैं। क्योंकि हमारे जीवन में पग-पग पर ऐसी स्थिति कभी ना कभी आ हीं जाती हैं, जब हम उस स्थिति में विडंबना का भाव महसूस करते हैं। लेकिन परिस्थिति चाहें कितने भी विडंबना भरी क्यों ना हो, उसमें से केवल हमारा साहस ही हमें उससे निकाल सकता हैं। 
       क्योंकि कोई भी परिस्थिति चाहे कितनी भी बड़ी क्यों ना हो, लेकिन वह कभी हमसे बढ़कर नहीं हो सकती हैं। हमारा आत्मविश्वास हीं हर परेशानी रूपी चट्टान से लड़ने के लिए काफी हैं। अपने विश्वास का दामन पकड़ें रहिए और यकीन मानिए कि हर मुश्किल हल और हर राह आसान हो जाएंगी। बस हमें निरंतर चलतें रहना हैं।

©दिव्यांशी त्रिगुणा "राधिका"
  #samandar #NojotoHindi #बिडंबना