Nojoto: Largest Storytelling Platform

White नहाना तेरा पानी में..... कि जैसे कयामत से आई

White नहाना तेरा पानी में.....
कि जैसे कयामत से आई हुई हो
कि जैसे नजारा कोई जादुई हो 
जमाना तेरा पानी में
नहाना तेरा पानी में.. 
वो तेरा नदी में उतरना झिझकना 
तेरा जिस्म छूके नदी का महकना
वो होंठों से पानी गुलाबी बनाना 
सभी मछलियों को शराबी बनाना
कलम लिख न पाई ये कैसे बतायें 
अरे बाप रे जान लेवा अदाएं 
दिखाना तेरा पानी में
नहाना तेरा पानी में...
वो सर से तेरा बांधना ओढ़नी को 
लगा जैसे बांधा हो सारी नदी को
हंसी चांद बादल के आगोश में था
तुम्हें देख कोई कहां होश में था 
अरे जागते जागते सो गया था 
तुम्हें देख कर इस तरह खो गया था
दिवाना तेरा पानी में
नहाना तेरा पानी में..... 
वो पानी से अठखेलियां और मस्ती 
कि जैसे विखरने लगी मेरी हस्ती 
लगा तन वदन सारा जल जायेगा ये 
अभी बर्फ सा दिल पिघल जाएगा ये 
दुपट्टे का तेरे बदन से लिपटना 
मुझे देख कर तेरा खुद में सिमटना 
लजाना तेरा पानी में 
नहाना तेरा पानी में...

©शुभम मिश्र बेलौरा #Thinking bathing
White नहाना तेरा पानी में.....
कि जैसे कयामत से आई हुई हो
कि जैसे नजारा कोई जादुई हो 
जमाना तेरा पानी में
नहाना तेरा पानी में.. 
वो तेरा नदी में उतरना झिझकना 
तेरा जिस्म छूके नदी का महकना
वो होंठों से पानी गुलाबी बनाना 
सभी मछलियों को शराबी बनाना
कलम लिख न पाई ये कैसे बतायें 
अरे बाप रे जान लेवा अदाएं 
दिखाना तेरा पानी में
नहाना तेरा पानी में...
वो सर से तेरा बांधना ओढ़नी को 
लगा जैसे बांधा हो सारी नदी को
हंसी चांद बादल के आगोश में था
तुम्हें देख कोई कहां होश में था 
अरे जागते जागते सो गया था 
तुम्हें देख कर इस तरह खो गया था
दिवाना तेरा पानी में
नहाना तेरा पानी में..... 
वो पानी से अठखेलियां और मस्ती 
कि जैसे विखरने लगी मेरी हस्ती 
लगा तन वदन सारा जल जायेगा ये 
अभी बर्फ सा दिल पिघल जाएगा ये 
दुपट्टे का तेरे बदन से लिपटना 
मुझे देख कर तेरा खुद में सिमटना 
लजाना तेरा पानी में 
नहाना तेरा पानी में...

©शुभम मिश्र बेलौरा #Thinking bathing