Nojoto: Largest Storytelling Platform

White * "दिल में दर्द है, पर मुस्कुराहट होठों पे ह

White * "दिल में दर्द है, पर मुस्कुराहट होठों पे है,
   ये जिंदगी है, हम इसे जीते हैं।"
 * "कभी सोचा न था, यूं भी होगा अंजाम,
   मेरी मोहब्बत का, यूं होगा अंजाम।"
 * "तेरे बिना जीना, जैसे सजा है,
   हर पल तेरी याद, बस यही दुआ है।"
 * "दर्द को छुपाना, अब मेरी आदत बन गई,
   खुशी का दिखावा, बस एक रस्म बन गई।"
 * "मोहब्बत में धोखा, मिला है मुझे,
   फिर भी मैं, वफादार रहा हूं तुझे।"

©Sanjeet #Thinking  शायरी दर्द शायरी हिंदी में 'दर्द भरी शायरी'
White * "दिल में दर्द है, पर मुस्कुराहट होठों पे है,
   ये जिंदगी है, हम इसे जीते हैं।"
 * "कभी सोचा न था, यूं भी होगा अंजाम,
   मेरी मोहब्बत का, यूं होगा अंजाम।"
 * "तेरे बिना जीना, जैसे सजा है,
   हर पल तेरी याद, बस यही दुआ है।"
 * "दर्द को छुपाना, अब मेरी आदत बन गई,
   खुशी का दिखावा, बस एक रस्म बन गई।"
 * "मोहब्बत में धोखा, मिला है मुझे,
   फिर भी मैं, वफादार रहा हूं तुझे।"

©Sanjeet #Thinking  शायरी दर्द शायरी हिंदी में 'दर्द भरी शायरी'
sanjeet6135

Sanjeet

New Creator