आदत सी हो जाती है...... तुमसे हर बात कहने की, तुम्हें अपना समझने की, तुम्हें प्यार करने की, तुम्हे कभी छोड़कर न जाने की, तुम्हें हर पल याद करने की, आदत सी हो जाती है।।।। तुम्हें हर पल याद करने की, खुद को तकलीफ देकर, तुम्हें खुश करने की, तुम्हें good morning कहने की, तुम्हें goodnight कहने की, आदत सी हो जाती है।।। फिर कैसे बुलाये इस आदत को , जो हर रोज की आदत बन गयी है।।।। #bhawna #love#habbit#emotions