देखो, बिगाड़ कर रखा है ये सूरत-ए-हाल अपना, पहले अज़मत बयाँ करते थे, अब सवाल अपना। एक जंग लड़कियों की है , जहाँ हथियार रखें हैं, पर बच्चियां आखिर कैसे थामेंगी कुदाल अपना। अज़मत: Greatness/महानता कुदाल: Spade/ एक तरह का हथियार, फावड़ा सरीखा....... For farming use to cut or sharp टूटता धीरज है, आज क़लम का, उस रूह का दर्द कितना मजबूत हैं...... #india