Nojoto: Largest Storytelling Platform

जहाँ गंगा आरती और अजा़न से सुबह होती है जहाँ गंगा

जहाँ गंगा आरती और अजा़न से सुबह होती है
जहाँ गंगा के पानी से वजू करके नमाज पड़ी जाती है
वो है मेरा काशी जो बनारस भी कही जाती है
जहाँ गंगा यमुना तहजी़ब कि मिसाल देखी जाती है
कही कचौड़ी गली तो कही दालमण्डी मिल जाती है
खो जाये जहाँ आकर ऐसी जाने कितनी गली मिल जाती है
जहाँ पान भी बड़ी मोहब्बत से खिलायी जाती है
जहाँ एकता कि एक मिसाल दी जाती है
जहाँ मृत को भी शान्ति मिल जाती है 
वो है मेरा काशी जो घाटो कि नगरी भी कही जाती है
जहाँ सुबह खूशनुमा तो शाम हसी हो जाती है
जहाँ आकर हर शख्स की आत्मॉ भी धन्य हो जाती है
जहाँ एक बार गंगा स्नान करके पाप भी धूल जाती है
जो माँ गंगा और भोलेनाथ कि नगरी भी कही जाती है
जहाँ बी.एच.यू की शिक्षा विश्व मे जानी जाती है
जहाँ संस्कृत और संस्कार की भी शिक्षा दी जाती है
जो प्रेमचन्द और कबीर की नगरी भी कही जाती है
कितना पवित्र पावन है ये बनारस शहर अली
देखकर इन घाट लहराे को हर गम दूर हो जाती है मेरा शहर!!!
जहाँ गंगा आरती और अजा़न से सुबह होती है
जहाँ गंगा के पानी से वजू करके नमाज पड़ी जाती है
वो है मेरा काशी जो बनारस भी कही जाती है
जहाँ गंगा यमुना तहजी़ब कि मिसाल देखी जाती है
कही कचौड़ी गली तो कही दालमण्डी मिल जाती है
खो जाये जहाँ आकर ऐसी जाने कितनी गली मिल जाती है
जहाँ पान भी बड़ी मोहब्बत से खिलायी जाती है
जहाँ एकता कि एक मिसाल दी जाती है
जहाँ मृत को भी शान्ति मिल जाती है 
वो है मेरा काशी जो घाटो कि नगरी भी कही जाती है
जहाँ सुबह खूशनुमा तो शाम हसी हो जाती है
जहाँ आकर हर शख्स की आत्मॉ भी धन्य हो जाती है
जहाँ एक बार गंगा स्नान करके पाप भी धूल जाती है
जो माँ गंगा और भोलेनाथ कि नगरी भी कही जाती है
जहाँ बी.एच.यू की शिक्षा विश्व मे जानी जाती है
जहाँ संस्कृत और संस्कार की भी शिक्षा दी जाती है
जो प्रेमचन्द और कबीर की नगरी भी कही जाती है
कितना पवित्र पावन है ये बनारस शहर अली
देखकर इन घाट लहराे को हर गम दूर हो जाती है मेरा शहर!!!
liyakatali8384

Liyakat Ali

Bronze Star
New Creator