Nojoto: Largest Storytelling Platform

ना जाने क्यों, आज मेरा दिल मुझसे ही सवाल करता है क

ना जाने क्यों, आज मेरा दिल मुझसे ही सवाल करता है
किसी के खो जाने का दर्द, आज शब्दों में बयां करता है
इरादा बड़ा ही नेक, पर तरीका उसका ग़लत था
नज़रों से रहा था वो देख, पर नज़रिया उसका ग़लत था
धोखे और प्यार के तराजू में, इस प्रकार तोल दिया
हम तो प्यार में बैठे थे, उसने सिर्फ धोखे का मोल दिया
पर मुझे विश्वास था, की सब कुछ ठीक होगा
मेरा निशाना एक दिन बिल्कुल सटीक होगा
जैसे सिपाही के लिए, उसका फ्रज़ ज़रूरी है
वैसे ही एक कविता के लिए, दर्द बहुत ज़रूरी है
दिल टूटने पर आम आदमी, अपनी किस्मत पर रोता है
वहीं दूसरी ओर दर्द के ज़रिए, कवि अपनी कविता पिरोता है

©Aadi
  #hindiwritings #hindiwritingscommunity 
#hindiwritings 
#shayarilyrical 
My Creations ✍️
Project by :- Aadi
adityachauhan7811

Aadi

New Creator