Nojoto: Largest Storytelling Platform

White ऐसे तो नही खत्म होती कहानी हमारी, अफसाने और

White ऐसे तो नही खत्म होती कहानी हमारी,
अफसाने और भी है बनने के लिए...

तू ले इम्तिहान जिंदगी जितने लेने चाहे 
हर वक्त तुझे अवल ही‌ मिलेंगे 

समझ नहीं आते तेरे खेल खुदा
 शुरू करता क्यों है अफसाने अधूरे रखने के लिए।

रह रह कर दिल में बवाल उठ रहे है
हम क्यों जो रहे तुझे , क्या बिखरने के लिए।

दिल में एक खालिश सी उठ रही है
हमने मोहब्बत फिर तो न की थी अंगारों पे चलने के लिए।

यूं ना जुदा होने देगे तुझे  बिछड़ने के लिए।
एक मुलाकात तो जरूर करेंगे दिल को राहत के लिए....

©Ramnik
  #मुलाकात