Nojoto: Largest Storytelling Platform

इश्क करने का शौक रखते हो तो अपनी जिंदगी से क

इश्क करने का शौक रखते हो तो
      अपनी जिंदगी से करो
जहां हर हसरत पूरी हो जाएगी
    उस लड़की में क्या रखा है?
जहां सारी सपना अधूरी रह जाएगी
जिसके लिए तुम पागल हो रहे हो
      वह तो क्षणभंगुर है
अफसोस! तेरे कारण वह
   क्षणभंगुर में ही चूर है
इश्क भगत सिंह के तरह करो
 इश्क अंबेडकर के तरह करो
        इश्क इस तरह के
      तमाम लोगों से करो
जो इश्क के कारण 
आज उन लोगों से
हर कोई इश्क करते हैं
     न जाने हर एक
 मानवतावादी सोच के लोग
     उन सबों पर मरते हैं।

©Ashok Deewana "Kiran" इश्क करने का शोक रखते हो तो....
ashokmandal2941

AD Kiran

Bronze Star
Growing Creator

इश्क करने का शोक रखते हो तो....

477 Views