Nojoto: Largest Storytelling Platform

मृत्यु का होना भी जन्म की तरह एक नैसर्गिक प्रक्रि

मृत्यु का होना भी जन्म की तरह एक नैसर्गिक  प्रक्रिया है
जन्म के समय भी महिलाओं द्वारा एकत्रित होकर गीत संगीत के जरिये उल्लास प्रकट करना भी स्व से पर में समाहित होने जैसा है 
वहीं मृत्यु के आने पर महिलााओं का करुण क्रन्दन
स्व से उठकर पर में समाहित होना ही है...
जबकि पुरुषों में जन्म हो अथवा मृत्यु दोनों ही समय प्रतिक्रिया में कोई खास परिवर्तन देखने को नहीं मिलता है।
वे अपने सुख -दुःख को स्त्रियों  से अलग तरह से अभिव्यक्त करते हैं...।
मुझे महसूस होता है कि पुरुषों के लिए अभिव्यक्त करना ही कठिन प्रक्रिया प्रतीत होती है पुरुष बेहद कम शब्दों में अपनी बात कह देना चाहते हैं यह भी कह सकते हैं कि वे कम से कम शब्दों में भी अपनी बात रखने में सक्षम होते हैं।

ख़ुशी अथवा शोक व्यक्त करने के अपने -अपने तरीके होते हैं  मुझे महसूस होता है यह शोध का विषय है। स्त्री- पुरुष की भावनात्मक और मानसिक स्थिति में आखिर इतनी भिन्नता कैसे ?

©🇮🇳करिश्मा  राठौर मै चाहूंगी कि सभी मित्र पाठक गाँधी  अपने विचार अवश्य रखें.#nojohindi
#nojotoविचारविमर्श
#स्त्रीपुरुष Dhyaan mira Nawaz  Malik (Ravi Kishan) Devesh Dixit  Choubey_Jii Kapil Nayyar
मृत्यु का होना भी जन्म की तरह एक नैसर्गिक  प्रक्रिया है
जन्म के समय भी महिलाओं द्वारा एकत्रित होकर गीत संगीत के जरिये उल्लास प्रकट करना भी स्व से पर में समाहित होने जैसा है 
वहीं मृत्यु के आने पर महिलााओं का करुण क्रन्दन
स्व से उठकर पर में समाहित होना ही है...
जबकि पुरुषों में जन्म हो अथवा मृत्यु दोनों ही समय प्रतिक्रिया में कोई खास परिवर्तन देखने को नहीं मिलता है।
वे अपने सुख -दुःख को स्त्रियों  से अलग तरह से अभिव्यक्त करते हैं...।
मुझे महसूस होता है कि पुरुषों के लिए अभिव्यक्त करना ही कठिन प्रक्रिया प्रतीत होती है पुरुष बेहद कम शब्दों में अपनी बात कह देना चाहते हैं यह भी कह सकते हैं कि वे कम से कम शब्दों में भी अपनी बात रखने में सक्षम होते हैं।

ख़ुशी अथवा शोक व्यक्त करने के अपने -अपने तरीके होते हैं  मुझे महसूस होता है यह शोध का विषय है। स्त्री- पुरुष की भावनात्मक और मानसिक स्थिति में आखिर इतनी भिन्नता कैसे ?

©🇮🇳करिश्मा  राठौर मै चाहूंगी कि सभी मित्र पाठक गाँधी  अपने विचार अवश्य रखें.#nojohindi
#nojotoविचारविमर्श
#स्त्रीपुरुष Dhyaan mira Nawaz  Malik (Ravi Kishan) Devesh Dixit  Choubey_Jii Kapil Nayyar

मै चाहूंगी कि सभी मित्र पाठक गाँधी अपने विचार अवश्य रखें.#nojohindi #nojotoविचारविमर्श #स्त्रीपुरुष Dhyaan mira Nawaz Malik (Ravi Kishan) Devesh Dixit Choubey_Jii Kapil Nayyar