White दिल मेरा कहने लगा है मुझसे,ना कर दूर उसे तू ख़ुद से हरगिज़ न छोड़ तू उसे उसके हाल पर। जो हो चुका वो सब वक़्त के हवाले कर बीती बातों पर अब ना तू कोई सवाल कर। बर्दाश्त ख़ुद तुझसे भी तो नहीं होता ये उदासियों का आलम, बहुत हो गया है,अब इन ख़ामोशियों को तू ख़त्म कर। जब तुझसे नहीं बर्दाश्त होती उसकी ख़ामोशी, तो सोच,हाल उसके दिल का क्या होगा तेरी ख़ामोशी पर । साफ़ कर ये नाराज़गी का ग़र्द-ओ-गुबार अपने दिल से, अपने दिल के आईने को फ़िर इक बार तू साफ़ कर। ख़त्म कर दे अपने दिल से सारे गिले-शिकवे और रख ले उसे अपने दिल में पहले से भी ज़्यादा सॅंभाल कर। ©Sh@kila Niy@z #basekkhayaal #basyunhi #Dil #mohabbat #aaina #nojotohindi #Quotes #8oct