Nojoto: Largest Storytelling Platform

वो साथ वाली गली से तीसरा घर....... वो साथ वाली गल

वो साथ वाली गली से तीसरा घर.......

वो साथ वाली गली से तीसरा घर नजर आता है ना ,
वहां भी मेरा कोई अपना है पता है क्यों,क्यों की वहां से एक औरत की कभी कभी रोने की आवाजे आती है,
और उनकी वो घबराहट मेरा सीना चीरकर चली जाती हैं ।
मुझ जैसे कितने होंगे ना जिन तक उनकी सिसकियां पहुंच पाती है,कोई कभी रोकता क्यों नहीं उसको जिसकी बेल्ट से मारने कि चोट उनके जिस्म से ज्यादा उनके दिल को ठेस पहुंचाती हैं।
वो बिना गलती के भी क्यों गर्गीराती हैं,ना मारने के लिए जैसे भीख मांगती रह जाती हैं, और ये आवाज़ मेरे अंदर उथल-पुथल मचाती है, वो सुनता क्यों नहीं, उसकी इंसानियत क्या उस वक़्त मर जाती है। 
वो साथ वाली गली से तीसरा घर है ना वहां भी मेरा कोई अपना है पता है क्यों,क्यों की उनसे जब भी मिलो वो मुस्कुराती है,अपने बच्चो को डॉक्टर-इंजिनियर बनाने के खाब सजाती हैं, उनके चेहरे पर पुराने दाग मिटते भी नहीं और वो नए दाग छुपाती हैं।

वो साथ वाली गली से तीसरा घर है ना वहां भी मेरा कोई अपना है, क्यों की उनकी आंखे मुझे जब भी देखती है तो जैसे मेरे सवालों से नजरें चुराती हैं वो कहती फिर भी कुछ नहीं, जिंदगी अच्छी है जैसी है बस यही दोहराती हैं,और उनकी यही बात मेरे मन को बहुत दुखाती है।
वो साथ वाली गली से तीसरा घर है ना वहां भी मेरा कोई अपना हैं, क्यों की उनकी बेबसी मेरे मन तक बिना किसी रिश्ते के भी पहुंच जाती है।

 #वोसाथवालीगलीसेतीसराघर ..... 
ये एक काल्पनिक रचना है जो एक सच्चाई को बस दिखाने के लिए मैने लिखा है , जिस सच्चाई से हम सब वाक़िफ तो है बस अपने घर का नहीं तो फर्क क्या पड़ता है ऐसी समझ बना लेते हैं, तो ये बस एक नजरिया है मेरा शायद इस नज़र से भी सोचा जा सकता है ।
किसी के मन को ठेस पहुंचाने का इरादा नहीं है मेरा इन पंक्तियों से और अगर किसी को बुरा लगे तो में माफी चाहती हूं। 
आशा है कि इससे आपसब पढ़ेंगे और इसके जरिए मैने क्या कहना चाहा है वो समझेंगे। #korakagazprdilkahaal #yqdidi #yqhindi #yqdada #yqbaba #yqhindiwriters   #yostowrimo
वो साथ वाली गली से तीसरा घर.......

वो साथ वाली गली से तीसरा घर नजर आता है ना ,
वहां भी मेरा कोई अपना है पता है क्यों,क्यों की वहां से एक औरत की कभी कभी रोने की आवाजे आती है,
और उनकी वो घबराहट मेरा सीना चीरकर चली जाती हैं ।
मुझ जैसे कितने होंगे ना जिन तक उनकी सिसकियां पहुंच पाती है,कोई कभी रोकता क्यों नहीं उसको जिसकी बेल्ट से मारने कि चोट उनके जिस्म से ज्यादा उनके दिल को ठेस पहुंचाती हैं।
वो बिना गलती के भी क्यों गर्गीराती हैं,ना मारने के लिए जैसे भीख मांगती रह जाती हैं, और ये आवाज़ मेरे अंदर उथल-पुथल मचाती है, वो सुनता क्यों नहीं, उसकी इंसानियत क्या उस वक़्त मर जाती है। 
वो साथ वाली गली से तीसरा घर है ना वहां भी मेरा कोई अपना है पता है क्यों,क्यों की उनसे जब भी मिलो वो मुस्कुराती है,अपने बच्चो को डॉक्टर-इंजिनियर बनाने के खाब सजाती हैं, उनके चेहरे पर पुराने दाग मिटते भी नहीं और वो नए दाग छुपाती हैं।

वो साथ वाली गली से तीसरा घर है ना वहां भी मेरा कोई अपना है, क्यों की उनकी आंखे मुझे जब भी देखती है तो जैसे मेरे सवालों से नजरें चुराती हैं वो कहती फिर भी कुछ नहीं, जिंदगी अच्छी है जैसी है बस यही दोहराती हैं,और उनकी यही बात मेरे मन को बहुत दुखाती है।
वो साथ वाली गली से तीसरा घर है ना वहां भी मेरा कोई अपना हैं, क्यों की उनकी बेबसी मेरे मन तक बिना किसी रिश्ते के भी पहुंच जाती है।

 #वोसाथवालीगलीसेतीसराघर ..... 
ये एक काल्पनिक रचना है जो एक सच्चाई को बस दिखाने के लिए मैने लिखा है , जिस सच्चाई से हम सब वाक़िफ तो है बस अपने घर का नहीं तो फर्क क्या पड़ता है ऐसी समझ बना लेते हैं, तो ये बस एक नजरिया है मेरा शायद इस नज़र से भी सोचा जा सकता है ।
किसी के मन को ठेस पहुंचाने का इरादा नहीं है मेरा इन पंक्तियों से और अगर किसी को बुरा लगे तो में माफी चाहती हूं। 
आशा है कि इससे आपसब पढ़ेंगे और इसके जरिए मैने क्या कहना चाहा है वो समझेंगे। #korakagazprdilkahaal #yqdidi #yqhindi #yqdada #yqbaba #yqhindiwriters   #yostowrimo
seemasharma7192

Seema Sharma

New Creator

#वोसाथवालीगलीसेतीसराघर ..... ये एक काल्पनिक रचना है जो एक सच्चाई को बस दिखाने के लिए मैने लिखा है , जिस सच्चाई से हम सब वाक़िफ तो है बस अपने घर का नहीं तो फर्क क्या पड़ता है ऐसी समझ बना लेते हैं, तो ये बस एक नजरिया है मेरा शायद इस नज़र से भी सोचा जा सकता है । किसी के मन को ठेस पहुंचाने का इरादा नहीं है मेरा इन पंक्तियों से और अगर किसी को बुरा लगे तो में माफी चाहती हूं। आशा है कि इससे आपसब पढ़ेंगे और इसके जरिए मैने क्या कहना चाहा है वो समझेंगे। #korakagazprdilkahaal #yqdidi #yqhindi #yqdada #yqbaba #yqhindiwriters #yostowrimo