Nojoto: Largest Storytelling Platform

सब्र रखो मेरे यारों ,

सब्र रखो मेरे यारों ,
                               इन बेरोजगारी के दिनों में .
ख़ुद के विश्वास की डोर को, 
                                  यूं ही न बिखरने दे यारों .
किये हमनें परिश्रम बारम्बार, 
                                 ख़ुद को साबित करने के .
फ़िर भी कोई कसर, 
                                   बाकी रह गईं मेरे यारों .
ख़ुद के विश्वास की जोत को, 
                            हम फिर से प्रज्वलित करेंगे. 
एक न एक दिन खुद को,
                                बेरोजगारी से मुक्त करेंगे.

©sanju पहाड़ी
  # सब्र रखो मेरे यारों 
#बेरोजगारी 
#Hope
#Believers

# सब्र रखो मेरे यारों #बेरोजगारी #Hope #Believers #कविता

111 Views