छलकती आंखों और सिसकते लबों के साथ यहीं दुआ है कि... तुम्हारी खुशियों की कभी शाम ना हो, अब कोई तुम्हारा अपना खास से आम ना हो। मिले हर पल खुशियों की की सौगात तुम्हे, ज़िन्दगी जन्नत बने जहां दुखों का कोई नाम ना हो... कोई नाम ना हो..!! जन्मदिवस की ढेरों शुभकामनाएं प्रिय 🎉 #om #kalwasaab #love #birthday #special जब भी याद आए हो पलकों ने गालों की प्यास बुझाई है 😉