Nojoto: Largest Storytelling Platform

"२०२३" खुद को आजमाने का, खुद से खुद को मिलवाने क

"२०२३"

खुद को आजमाने का, 
खुद से खुद को मिलवाने का, 

रंजिशो को खत्म कर, 
प्यार से गले लगाने का,

नई उमंगों और नई तरंगों के साथ, 
जीवन में नवीन रंग भरने का, 

सूरज-सा चमकना, आसमां-सा बड़ा होने का, 
प्रकृति जैसा दयावान होने का,

नया साल एक मौका है, 
खुद को साबित करने का।।

©dpDAMS
  #happynewyear2023
#2023newyear 
#hny2023