तू ही मुझ में शामिल है, लगता है तू मेरा ही तो मन है शीतलता तेरी मुझ को रिझाए, तू ही मेरा दर्पण है तेरे साथ का करती हूँ मैं इंतज़ार, तू ही मेरा हमदम है रहना तू मेरे साथ सदा, तू है तो जीवन मेरा रोशन है — % & ♥️ Challenge-848 #collabwithकोराकाग़ज़ ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) ♥️ रचना लिखने के बाद इस पोस्ट पर Done काॅमेंट करें। ♥️ अन्य नियम एवं निर्देशों के लिए पिन पोस्ट 📌 पढ़ें।