हम दिल से कभी तुझसे दूर नहीं जाएंगे तू देश छोड़ के विदेश में बस जा फिर भी तुझे हम अपनी यादों की हिचकियों से सताएंगे पास नहीं आयेंगे तेरे बस तेरी वफ़ा के सजदे में अपना सिर झुकाएंगे घर बसा नहीं सकते तेरे साथ पर ख्वाबों में सिर्फ तेरे साथ ही अपना घरोऊंदा बसाएंगे। तू हमें भूल के दिखा हम भी दूर से ही सही अपनी मोहब्बत के जनाजे को कांधा जरूर देने आयेंगे। sm ❤️✍️ #nojoto hindi#❤️#🤐🤐🤐