तुमने उस शख़्स को इतना क्यों रुला दिया जो तेरे क़रीब था इतना तूने उसे ही क्यों खो दिया एक शख़्स जो तेरे लिए मरता था हरदम लाख बूरा बताया ज़माने ने उसे पर तेरे लिए हर कदम हर मोड़ पर खुद को अच्छा साबित किया आज तूने ही उसे क्यों बुरा बता दिया तुमसे पूछे कोई आज तुमने उसे क्यों ठुकरा दिया। Writen By-Mukesh तुमसे पूछे कोई, तुमने मुझको कहाँ खो दिया... #तुमसेपूछेकोई #collab #yqdidi #YourQuoteAndMine Collaborating with YourQuote Didi