Nojoto: Largest Storytelling Platform

# बहराइच के महसी में हुए दंगे के | Hindi वीडियो

बहराइच के महसी में हुए दंगे के 26 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार 

बहराइच के महसी में 13 अक्टूबर को महाराजगंज में घटित घटनाओं के परिप्रेक्ष्य में पुलिस की प्रभावी कार्यवाही में 26 व्यक्तियों को समुचित धाराओं में गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। पुलिस जांच में	अलताफ पुत्र असलम,	अनवर हुसैन पुत्र अंसार अहमद ,	तालिब पुत्र जहिद,	नफीस पुत्र रमजान ,	नौसाद पुत्र आमीन,	सलाम बाबू पुत्र मुनऊ ,	गुलाम यश पुत्र दानिश,	अनवार अशरत पुत्र मो० तुफैल, मोहम्मद एहशान पुत्र मोहमद अली, 
मोहमदअली पुत्र मुहमद शफी,	दोस्त मोहम्मद पुत्र नजीर अहमद , जाहिद पुत्र अब्दुल शाहिद,	शुद आलम पुत्र गुलाम सैय्यद, इमरान पुत्र नसीम ,	जिशान अदिल पुत्र  नसीम,	रिजवान पुत्र तलीफ,	फुलकान पुत्र लती,	इमरान पुत्र लतीफ,	समसुद्दीन पुत्र अयुब,	इमरान पुत्र अनवर,	मेराज पुत्र भग्गन,	आमीर पुत्र पीर आमीर,	शाहजादे पुत्र गुलाम,मौसीन पुत्र नसीम,	शहजादे पुत्र शमीम,	सलमान पुत्र शमीम, 
निवासी गण कस्बा महराजगंज थाना हरदी जनपद बहराइच को आरोपी पाया गया है जिन्हे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
ravendra1662

Ravendra

New Creator

बहराइच के महसी में हुए दंगे के 26 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार बहराइच के महसी में 13 अक्टूबर को महाराजगंज में घटित घटनाओं के परिप्रेक्ष्य में पुलिस की प्रभावी कार्यवाही में 26 व्यक्तियों को समुचित धाराओं में गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। पुलिस जांच में अलताफ पुत्र असलम, अनवर हुसैन पुत्र अंसार अहमद , तालिब पुत्र जहिद, नफीस पुत्र रमजान , नौसाद पुत्र आमीन, सलाम बाबू पुत्र मुनऊ , गुलाम यश पुत्र दानिश, अनवार अशरत पुत्र मो० तुफैल, मोहम्मद एहशान पुत्र मोहमद अली, मोहमदअली पुत्र मुहमद शफी, दोस्त मोहम्मद पुत्र नजीर अहमद , जाहिद पुत्र अब्दुल शाहिद, शुद आलम पुत्र गुलाम सैय्यद, इमरान पुत्र नसीम , जिशान अदिल पुत्र नसीम, रिजवान पुत्र तलीफ, फुलकान पुत्र लती, इमरान पुत्र लतीफ, समसुद्दीन पुत्र अयुब, इमरान पुत्र अनवर, मेराज पुत्र भग्गन, आमीर पुत्र पीर आमीर, शाहजादे पुत्र गुलाम,मौसीन पुत्र नसीम, शहजादे पुत्र शमीम, सलमान पुत्र शमीम, निवासी गण कस्बा महराजगंज थाना हरदी जनपद बहराइच को आरोपी पाया गया है जिन्हे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। #वीडियो

171 Views