🖤काली आँखें,काले बाल,काला तिल🖤 🖤जब सौंदर्य-शास्त्र ने इतनी काली चीज़ें गिना रखी हैं🖤 🖤त्वचा का कालापन क्यों नहीं🖤 🖤क्यों अपना काला दिल बचाकर किसी का चेहरा स्याह किया जाता है...🖤 🖤क्यों सिर्फ़ अँधेरे में सहलाई जाती है काली देह, 🖤 सवेरे हिक़ारत से देखे जाते है अपने ही नाख़ूनों के निशान काले 🖤और लाल ❤️के लोकप्रिय रंगमेल में... 🌾 #DEAR#COMRADE ©Ankur Mishra काली आँखें काले बाल काला तिल जब सौंदर्य-शास्त्र ने इतनी काली चीज़ें गिना रखी हैं त्वचा का कालापन क्यों नहीं क्यों अपना काला दिल बचाकर