तू मेरे नैनो का काजल मै उसकी सुर्मे दानी प्रिए तू मेरे होठों की लाली मै तुझमें सजने वाली खुशहाली प्रिए तू पुष्प मेरे उपवन का उस पुष्प की मै हूं डाली प्रिए तू मेरे माथे सजने वाला टीका मै बन जाती उसका तेज प्रिए तू जिस पल हो ना साथ मेरे उस पल से मुझे है खेद प्रिए। #Missing #प्रिए