Nojoto: Largest Storytelling Platform

आईने में कैद एक चेहरा मैं अक्सर उसे उदासियों में द

आईने में कैद एक चेहरा
मैं अक्सर उसे उदासियों में देखता हूं
वो देखता है मुझे रो देता है
बच्चों सा है अक्सर सब्र खो देता है 
मैं उसके आंसू पोछता हूं समझाता हूं
मैं ही उसका दोस्त हूं अपना हूं
मैं ही उसे समझ पाता हूं
और किसी को वो नज़र नहीं आता है
आईने में कैद एक चेहरा 
मुझसा
मेरी तरह ही
एक चेहरा

©Nikhil Kumar
  #Mirror #own_story #Life #self_love