Nojoto: Largest Storytelling Platform

मेरे नैनों में झांक के तू जब अपने चेहरे को अपने सं

मेरे नैनों में झांक के तू जब अपने चेहरे को अपने संवरती थी
मेरे नजरों से नज़र मिला जब तू अंखियों से वार करती थी 

बातों में वो नोंक झोंक इश्क में कैसी रोक टोक
कैसे झूठे से नियम बना #आगोश में मुझको भरती थी

दुनियादारी से मोह नहीं था हमको किसी से द्वेष नहीं था
कैसे थम जाता था समय वहीं जब #हमारी_बातें चलती थी

कहाँ गए वो दिन पुराने अधरों पर सजे थे जो फ़साने
कहाँ गए वो झूठे वादे जो हाथ पकड़ कर करती थी

 छोड़ गई मझधार में मुझको तन्हाई के किरदार में मुझको 
वो जो कभी नजरों से मुझको ओझल करने से डरती थी

#चौबेजी

 #चौबेजी #नोजोटो #nojoto #nojotohindi #क़लम
मेरे नैनों में झांक के तू जब अपने चेहरे को अपने संवरती थी
मेरे नजरों से नज़र मिला जब तू अंखियों से वार करती थी 

बातों में वो नोंक झोंक इश्क में कैसी रोक टोक
कैसे झूठे से नियम बना #आगोश में मुझको भरती थी

दुनियादारी से मोह नहीं था हमको किसी से द्वेष नहीं था
कैसे थम जाता था समय वहीं जब #हमारी_बातें चलती थी

कहाँ गए वो दिन पुराने अधरों पर सजे थे जो फ़साने
कहाँ गए वो झूठे वादे जो हाथ पकड़ कर करती थी

 छोड़ गई मझधार में मुझको तन्हाई के किरदार में मुझको 
वो जो कभी नजरों से मुझको ओझल करने से डरती थी

#चौबेजी

 #चौबेजी #नोजोटो #nojoto #nojotohindi #क़लम
choubeyjii6354

Choubey_Jii

New Creator