तुम और बातें तुम्हारे पास होने से ज्यादा तुम्हारी मौजूदगी का एहसास कराती है तुम्हारे दूर होने पर भी फिक्र जताती है तुम्हारी बातें कुछ यू हमारा साथ निभाती है जिस्मो से हम भले मिले नहीं पर रूह एक होने का ज़िक्र कराती है तुम्हारी बातें इस हद तक मुझे अपना बनाती है जन्नत से ज्यादा सुकून दिलाती है तुम्हारी बातें कुछ यू मेरे लिए चैन लाती है तुम्हारी तारीफों में कई अल्फ़ाज़ ब्याह कराती है तुम्हारी बातें इस कदर मुझे तुम्हारा दीवाना बनाती है होठों से दिल तक कुछ ही पल में बस जाती है जब ज़िक्र हमारी मोहब्ब्त का कर जाती है तुम्हारी बातें इस तरह अपना राज़ हमारी धड़कनों पर जमाती है । #baatein #tumormain #sath #love #memories #forever #moments #yours