Nojoto: Largest Storytelling Platform

गाँव वालो की सोच कितनी अजीब लगती है परिवार के मान

गाँव वालो की  सोच कितनी अजीब लगती है
परिवार के मान के लिए
 बंधन भी स्वीकार करती है
भला बंधन से मान कैसे मिलेगा
यह समझ में हमारी नहीं आया 
शहर में आए
उस छोटी सी दुनिया से
जब बाहर निकले
माहौल चौकाने वाला था
संस्कारो को ही गीरवी  रखा हुआ था
इनहोने आजादी का गलत प्रयोग किया
माँ- बाप को भूल कर
भौतिक दुनिया को ही अपना जीवन बनाया
कहीं हम न हो जाए ऐसे
शायद इसी डर से  
हमें घर से निकलने ना दिया 
शायद उनकी गलती की सजा 
हमें मिलती रही 
खुद को open minded 
कहने वाली पढ़ी की वजह से हमें 
19 वीं पीढ़ी में रहना पडा़ 
उनकी वजह हमें क्यूँ नकारा गया 
संसकारों को कभी नहीं भूलेंगे 
एक मौका तो देकर देखो 
शर्मिंदा नहीं होने देंगे
----Shuchita mor #Moon #a light to light the life
गाँव वालो की  सोच कितनी अजीब लगती है
परिवार के मान के लिए
 बंधन भी स्वीकार करती है
भला बंधन से मान कैसे मिलेगा
यह समझ में हमारी नहीं आया 
शहर में आए
उस छोटी सी दुनिया से
जब बाहर निकले
माहौल चौकाने वाला था
संस्कारो को ही गीरवी  रखा हुआ था
इनहोने आजादी का गलत प्रयोग किया
माँ- बाप को भूल कर
भौतिक दुनिया को ही अपना जीवन बनाया
कहीं हम न हो जाए ऐसे
शायद इसी डर से  
हमें घर से निकलने ना दिया 
शायद उनकी गलती की सजा 
हमें मिलती रही 
खुद को open minded 
कहने वाली पढ़ी की वजह से हमें 
19 वीं पीढ़ी में रहना पडा़ 
उनकी वजह हमें क्यूँ नकारा गया 
संसकारों को कभी नहीं भूलेंगे 
एक मौका तो देकर देखो 
शर्मिंदा नहीं होने देंगे
----Shuchita mor #Moon #a light to light the life
shrutimor3292

suman devi

New Creator