Nojoto: Largest Storytelling Platform

जीवन माना बड़े हो गये हैँ आप पर बचपना मत खोईये

जीवन 

माना बड़े हो गये हैँ आप 
पर बचपना मत खोईये 

यही असली ठाठ है 
जब मर्जी हँसिये जब मर्जी रोइये 

माना ज़िन्दगी पाने को बहुत लड़े आप 
अब ज़िन्दगी को बनाने मे ज़िन्दगी मत खोईये 

यही असली ठाठ है 
जब मर्जी हँसिये जब मर्जी रोइये 

जिस गद्दे को कमाने भागते रहे पूरा दिन 
अब उसी पे नींद की दवा खाके तो रात मे मत सोइये 

जब मर्जी हँसिये जब मर्जी रोइये 

आप क्या जाने क्या क्या किया है अपनो ने आपको हँसाने को 
कम से कम उनके लिये तो परेशानी के बीज मत बोइये 

यही असली ठाठ है 
जब मर्जी हँसिये जब मर्जी रोइये 

केवल नाम के लिये ही नहीं है ज़िन्दगी 
असलियत मे ज़िन्दा तो होइये 

यही असली ठाठ है 
जब मर्जी हँसिये जब मर्जी रोइये 

©शिवम मिश्र
जीवन 

माना बड़े हो गये हैँ आप 
पर बचपना मत खोईये 

यही असली ठाठ है 
जब मर्जी हँसिये जब मर्जी रोइये 

माना ज़िन्दगी पाने को बहुत लड़े आप 
अब ज़िन्दगी को बनाने मे ज़िन्दगी मत खोईये 

यही असली ठाठ है 
जब मर्जी हँसिये जब मर्जी रोइये 

जिस गद्दे को कमाने भागते रहे पूरा दिन 
अब उसी पे नींद की दवा खाके तो रात मे मत सोइये 

जब मर्जी हँसिये जब मर्जी रोइये 

आप क्या जाने क्या क्या किया है अपनो ने आपको हँसाने को 
कम से कम उनके लिये तो परेशानी के बीज मत बोइये 

यही असली ठाठ है 
जब मर्जी हँसिये जब मर्जी रोइये 

केवल नाम के लिये ही नहीं है ज़िन्दगी 
असलियत मे ज़िन्दा तो होइये 

यही असली ठाठ है 
जब मर्जी हँसिये जब मर्जी रोइये 

©शिवम मिश्र
shivammishra2173

Shivam Mishra

New Creator
streak icon1