खामोश रहता हैं तो बहुत कुछ कहता हैं वो लिखता हैं तो बहुत कुछ कहता हैं तबियत सें बनाया हैं मज़ाक़ शख्स नें वो हँसता हैं तो बहुत कुछ कहता हैं निगाहों में रखता हैं शख्स-ए-मोहब्बत आईने में रहता हैं तो बहुत कुछ कहता हैं यूँ तो जाम-ए-शौक रखता नहीं वो यादों में रहता हैं तो बहुत कुछ कहता हैं महफ़िलो में नहीं मिलता आज-कल बंदिगी में रहता हैं तो बहुत कुछ कहता हैं नज्म लिखता हैं तो इत्र-सा उडाता हैं वो ठहरता हैं तो बहुत कुछ कहता हैं यूँ तो फ़ेहरिस्त लम्बी हैं उसकी कुमार मगर तन्हा रहता हैं तो बहुत कुछ कहता हैं —Kumar✍️ ©The Unstoppable thoughts #boat #nojotohindi #nojotowriters #nojotopeople #nojotoLove #nojotoshayari #nojotoofficial #NojotoFilms