कुछ कहना था तुमसे, तुम नाराज हो ना मुझसे मगर बिन वजह बताए यूँ खफा होना अच्छा नहीं राज गहरे तुम्हारे दिल मे रखना हमें गवारा नहीं तुम्हारा ये रूठा हुआ चेहरा देखना हमें भाता नहीं तुम चाहते हो मुझे मैं मानती हूँ तूम्हारे इश्क़ को मैं पहचानती हूँ तुम्हारा मुझे जलाने को दूसरों से बात करना समझती हूँ मगर मेरे मर्ज को भी समझ पाना आसान नहीं इक तुम ही हो बेहद खास मेरे लिए मगर मेरा तो ये कह पाना भी आसान नहीं ©Priya Singh #Love #love❤ #love❤️ #love4life #lovefeelings #loV€fOR€v€R #LO√€ #love❤️ #loveneverends