Nojoto: Largest Storytelling Platform

मैंने इस दुनिया में बहुत से इंसानों को देखा है मै

मैंने इस दुनिया में बहुत से इंसानों को देखा है 
मैं उनको अच्छा या बुरा बोलने वाला कौन होता हूं , हम इंसानों से अलग है 
हम भी उस भगवान के बनाए हुए एक जीव है पर थोड़े अलग है
 मेरी जिंदगी बचपन से कुछ खास नहीं बीती, बचपन से इंसानों के पीछे अपनी पूंछ हिलाना यह सोच कर कि वह हमारे दोस्त है उनसे खाना मिलने की उम्मीद रखना बहुत मुश्किल है ।
 भूख लगने पर खाना ना मिलना दर-दर भटकना कचरे में मुंह मारना इस आशा में कि वहां ही खाना मिल जाए..
 खैर कुछ भी हो शुक्र है उस भगवान का भूखा तो नहीं मार रहा हमें कुछ ना कुछ खाने को दे ही देता है कुछ ईमानदार और अच्छे इंसानों से मिलवा ही देता है जो हमें खाना देते हैं प्यार करते हैं हमारा ख्याल रखते हैं तो कभी ऐसे इंसानों से भी मिलवाता है जो हमें दुत्कारते है हम पर छड़ी मार कर हमें घायल करते हैं,
 हर गली सड़क पर बहुत मिलेंगे मेरे जैसे कुछ कमजोर भूखे प्यासे तो कुछ घायल..
 "हे भगवान तूने यह कैसा इंसान बनाया है हर बे जुबा को इसने मार भगाया है"
 शुक्रिया भगवान तूने मुझे जो दिया मैं उस में खुश हूं तेरी ही वजह से हम जैसों में जीने की उम्मीद है शुक्र है ।

©prerna chawla Street Dog❤️ 
#saveanimals
#dog
#streetdogs
मैंने इस दुनिया में बहुत से इंसानों को देखा है 
मैं उनको अच्छा या बुरा बोलने वाला कौन होता हूं , हम इंसानों से अलग है 
हम भी उस भगवान के बनाए हुए एक जीव है पर थोड़े अलग है
 मेरी जिंदगी बचपन से कुछ खास नहीं बीती, बचपन से इंसानों के पीछे अपनी पूंछ हिलाना यह सोच कर कि वह हमारे दोस्त है उनसे खाना मिलने की उम्मीद रखना बहुत मुश्किल है ।
 भूख लगने पर खाना ना मिलना दर-दर भटकना कचरे में मुंह मारना इस आशा में कि वहां ही खाना मिल जाए..
 खैर कुछ भी हो शुक्र है उस भगवान का भूखा तो नहीं मार रहा हमें कुछ ना कुछ खाने को दे ही देता है कुछ ईमानदार और अच्छे इंसानों से मिलवा ही देता है जो हमें खाना देते हैं प्यार करते हैं हमारा ख्याल रखते हैं तो कभी ऐसे इंसानों से भी मिलवाता है जो हमें दुत्कारते है हम पर छड़ी मार कर हमें घायल करते हैं,
 हर गली सड़क पर बहुत मिलेंगे मेरे जैसे कुछ कमजोर भूखे प्यासे तो कुछ घायल..
 "हे भगवान तूने यह कैसा इंसान बनाया है हर बे जुबा को इसने मार भगाया है"
 शुक्रिया भगवान तूने मुझे जो दिया मैं उस में खुश हूं तेरी ही वजह से हम जैसों में जीने की उम्मीद है शुक्र है ।

©prerna chawla Street Dog❤️ 
#saveanimals
#dog
#streetdogs