Nojoto: Largest Storytelling Platform

मोहन गांव से शहर काम करने के लिए आया था। शहर आकर ए

मोहन गांव से शहर काम करने के लिए आया था। शहर आकर एक चाय के टपरी पर बैठा , मोहन ने चाय वाले से  कहा - भैया मुझे एक कप चाय चाहिए । चाय वाले ने उसे एक कप चाय दिया चाय पीकर मोहन ने कहा भैया इसमें  चीनी थोड़ा कम था। चाय वाले ने मोहन को एक चम्मच चीनी निकालकर मोहन के हाथ में रख दिया और कहा कि इसे खा लो चाय के साथ मिल जाएगी पेट में ।मोहन चीनी खाकर जमीन पर गिर गया और लोटपोट होने लगा, यह देखकर चायवाला घबरा गया और उसने सोचा की  मेरी  चाय पीकर मोहन बीमार हो गया और ज़मीन पर गिर गया । और वह  अपनी शक्कर ,चाय पत्ती और दूध सभी को नाले में फैंकने चला गया। जब उसने वापस आकर देखा तो मोहन जमीन से उठकर अपने पैरो पे खड़ा था । यह देख कर चायवाला मोहन से बोला - भाई तुम ठीक तो हो न ।
 महान ने कहा -  क्यूं  मुझे क्या हुआ  मैं तो ठीक ही हूं। चायवाला बोला भाई अभी तो तुम ज़मीन पे गिर गए थे न ,

मोहन बोला -अरे भाई मैं तो चाय के साथ चीनी मिला रहा था । चायवाला अपना सिर पकड़ कर बैठ गया।😜😜

©jaishree uikey
  #कॉमेडी_natkhat_mizaaz😜😜

कॉमेडी_natkhat_mizaaz😜😜

112 Views