जो ज़रा सी आंच से पिघल जाए मोम की तरह कमजोर नहीं मेरा दिल पत्थर की तरह मजबूत बनाया इसे कोई चाह कर पर भी तोड़ ना पाएगा मेरा दिल Challenge-171 #collabwithकोराकाग़ज़ आज के इस ख़ूबसूरत कोलाब का नाम है "दिल से दिल तक" जो कि चार लेखकों को मिलकर कोलाब करना हैं। हर लेखक को अपनी रचना को दिल शब्द से शुरू करना है और दिल शब्द पर ही ख़त्म करना है। कोई शब्द सीमा नहीं है परन्तु हर लेखक की रचना गोले के अंदर होनी चाहिए। अंतिम लेखक को काॅमेंट करना है। काॅमेंट का उदाहरण नीचे देखें- दिल से दिल तक 1- 2- 3-