Nojoto: Largest Storytelling Platform

शब्र का मेरे बांध तोड़ कर, जिंदगी की रूख बर्बादिय

शब्र का मेरे बांध तोड़ कर, 
जिंदगी की रूख बर्बादियों 
की तरफ मोड़कर
अपनी गलतियों पर तुम जो 
अफ़सोस करते हो
तुम्हारे अफ़सोस पर अब मुझे
कोई अफ़सोस नहीं।  
तुम्हें लगता है कि सिर्फ
मेरी जुबां ख़ामोश है
दिल में बाकी अभी भी
प्यार की कोई डोर है
तो ऐसा कुछ नहीं है
जहां जाना है तुम जाओ
मेरी तरफ से अब
कोई रोक टोक नहीं

©Beena #शब्र
शब्र का मेरे बांध तोड़ कर, 
जिंदगी की रूख बर्बादियों 
की तरफ मोड़कर
अपनी गलतियों पर तुम जो 
अफ़सोस करते हो
तुम्हारे अफ़सोस पर अब मुझे
कोई अफ़सोस नहीं।  
तुम्हें लगता है कि सिर्फ
मेरी जुबां ख़ामोश है
दिल में बाकी अभी भी
प्यार की कोई डोर है
तो ऐसा कुछ नहीं है
जहां जाना है तुम जाओ
मेरी तरफ से अब
कोई रोक टोक नहीं

©Beena #शब्र
beenarai3244

Beena

Bronze Star
New Creator