मैंने पूछा उसे, क्या उदास हो तुम, उसने कहा नहीं तो! क्या पास हो तुम। व्यंग्य सा लगा वो जवाब उसका, मानो कहा, बहुत खास हो तुम । वक़्त था जब कदर ना की, अब क्यूँ यूँ बदहवास हो तुम । रुकना तो मैंने भी चाहा था पर, तुमने कहा बेहद हताश हो तुम । चल पड़ी शिल्पी उस पल को जब, एहसास हुआ झूठी आस हो तुम । कुछ एक्सप्रेशन्स देखने में छोटे से होते हैं मगर उनकी रेंज बहुत होती है। ऐसा ही एक कहन है - नहीं तो... #नहींतो #collab #yqdidi #YourQuoteAndMine Collaborating with YourQuote Didi