ऊपर वाले ने क्या बहतरीन कहानी लिखी है मेरे लिए, जो मैने सोचा भी न था वो होने जा रहा है मेरी जिंदगी में, था कोई जिसे मन ही मन पसंद किया था, कभी न किसी से उसका ज़िक्र किया था, आप इंग्लिश में इसे क्रश (crush) कहते हैं, नहीं जानती थी के मन की ये चाहत कभी मुकम्मल हो जाएगी, खुदा को खुद मेरे लिए मेरी पसंद ,पसंद आएगी उसकी मम्मा ने कहीं मुझे अचानक देख लिया, मेरे पास आई काम के बहाने और नोरमल बात की, फिर उन्होने मुझे बहु बनाने का मन बना लिया, रिश्ते की बात वो अचानक घर ले आईं तब मैं थोड़ा सा घबराई,के कहीं मैं मेरे क्रश को पसंद न आई पर उन्होने मुझे बिना देखे बिना मिले ही हॉ कह दिया, मुझे लगा ज़रा सा डर कहीं सासु मॉ की पसंद हूं उन्होने तो कोई ज़ोर उन पर नहीं दिया न, फिर जब बात हुई उनसे तो कहा उन्होने के राजी हूं मैं तुम्हे खुदा ने मेरी किस्मत में लिखा है न #mystory#readplease #nojoto#nojotohindi#nojotooficial#kavishala#kalakaksh#crush#love#poetry#true#feeling