Nojoto: Largest Storytelling Platform

निग़ाहों को जगे कैसे, कोई हसरत तेरे लौट कर आने की?

निग़ाहों को जगे कैसे,
कोई हसरत
तेरे लौट कर आने की?
दिल अब
रटे कैसे तेरा नाम?
आई जब
दरिया पर,
अपनी प्यास ले कर,
घूँट भरने मैं
उसी पल में तुझ दरिया ने
मुझे पी लिया था तमाम

©दीपक शाह 'ਸ਼ਾਹ' निगाह = आँखें। हसरत = इच्छा। दरिया = नदी। पल = क्षण। तमाम = पूर्ण/ पूरा।
#हिन्दी #शायरी #shahnamabydeepakshah #kachcheakshar #aathvan_sur #nojotohindi  #ishq #kaise #Hindi 

Photo by : Adobe
निग़ाहों को जगे कैसे,
कोई हसरत
तेरे लौट कर आने की?
दिल अब
रटे कैसे तेरा नाम?
आई जब
दरिया पर,
अपनी प्यास ले कर,
घूँट भरने मैं
उसी पल में तुझ दरिया ने
मुझे पी लिया था तमाम

©दीपक शाह 'ਸ਼ਾਹ' निगाह = आँखें। हसरत = इच्छा। दरिया = नदी। पल = क्षण। तमाम = पूर्ण/ पूरा।
#हिन्दी #शायरी #shahnamabydeepakshah #kachcheakshar #aathvan_sur #nojotohindi  #ishq #kaise #Hindi 

Photo by : Adobe