Nojoto: Largest Storytelling Platform

खुद की खुशियों को आग लगाकर दूसरों की खुशियों के लि

खुद की खुशियों को आग लगाकर
दूसरों की खुशियों के लिए जिए
मैं वो शख्स हूं
खुद के ख्वाबों को को मिटा कर
जो दूसरों के ख्वाबों के लिए जिए
मैं वो शख्स हूं
खुद के जज्बातों को दफना कर
दूसरों के जज्बातों का ख्याल रखे
मैं वो शख्स हूं
खुद की तकलीफ भुला कर
जो दूसरों की तकलीफ कम करें 
मैं  वो शख्स हूं
बेवफा इस दुनिया में
जो सबसे वफा रखे
मैं वो शख्स हूं
मतलबी इस जमाने में
जिसे किसी से कुछ पाने की उम्मीद ना हो
मैं वो शख्स हूं
खुद  हताश होकर जिंदगी से
दूसरों को जिंदगी जीने का हौसला दे 
मैं वो शख्स हूं
 खुद सही होकर भी गलत बनकर
रिश्तों को जोड़कर रखे
मैं‌ वो शख्स हूं
सच्चाई जानते हुए भी सबकी
उन्हें अपना मन कर चले
मैं वो शख़्स हूं

©Shveta Mishra
  मैं वो शख़्स हूं

मैं वो शख़्स हूं #कविता

7,018 Views