Nojoto: Largest Storytelling Platform

सर्फ एक्सल से धुला तुम्हारा बेदाग़ महकता आंचल आजकल

सर्फ एक्सल से धुला तुम्हारा बेदाग़ महकता आंचल आजकल बहुत याद आता है पर तुम निरमा के पैकेट पे छपी उस लड़की की तरह हो जो बदलने का नाम ही नहीं लेती । और दूसरी तरफ मैं हूँ जो रिन डिटर्जेंट की तरह तुम्हारी ज़िद को धोने में लगा हूँ मगर घड़ी डिटर्जेंट की टिकिया की तरह तेज़ी से गलता जा रहा हूँ । #सुनिए .... अगर इसी तेज़ी से गलता रहा तो ज़ल्दी ही ख़त्म हो जाऊँगा फिर तुम्हारा आंचल कभी बेदाग़ नहीं होगा उसपर मेरे ख़त्म होने की कहानी छप कर रह जायेगी

©Daniyal
  #love❤ #Life❤ #Oneside❤Love❤😢😢😢 #nojoto❤
daniyal4806

Daniyal

New Creator

love❤ #Life❤ Oneside❤Love❤😢😢😢 nojoto❤ #Life❤ #सुनिए

252 Views