Nojoto: Largest Storytelling Platform

उलझी उलझी जिंदगी में उलझी उलझी तुम आती हो , उलझे

उलझी उलझी जिंदगी में उलझी उलझी तुम आती हो , 
उलझे उलझे बालों को हाथों से सुलझाती हो,
 एक नशा सा फैल जाता है ,यह मौसम का असर है या तेरी आंखों का कहर है ,
जो सदियों से वीराना था आज लगता शहर है ,
बहते पानी की तरह तेरी आवाज मुझे अच्छी लगती है, ना जाने क्यों ,
हर बात तेरी मुझे सच्ची लगती है ना जाने क्यों ,
 सिमट जाती है मेरी हर प्यास तेरी आंखों के पानी में ,
हर चाहत हो जाती है रूबरू तेरे एक नजर आने में ,
क्या कहूं काश तेरे दीदार से जिंदगी यूं ही चलती रहती ,
पलकों की आड़ में काजल की छांव में शाम यूं ही ढलती रहती , 
आज भी गुलाब है तेरे नाम का कब्र पर मेरे ,, वरना दिल के वीराने में तितली यूं ही नहीं मचलती रहती...
Written  by : yogesh verma... #kasak #MTVHustle #poem #mohobbat #nojoto #nojotohindi #MtvHustle
उलझी उलझी जिंदगी में उलझी उलझी तुम आती हो , 
उलझे उलझे बालों को हाथों से सुलझाती हो,
 एक नशा सा फैल जाता है ,यह मौसम का असर है या तेरी आंखों का कहर है ,
जो सदियों से वीराना था आज लगता शहर है ,
बहते पानी की तरह तेरी आवाज मुझे अच्छी लगती है, ना जाने क्यों ,
हर बात तेरी मुझे सच्ची लगती है ना जाने क्यों ,
 सिमट जाती है मेरी हर प्यास तेरी आंखों के पानी में ,
हर चाहत हो जाती है रूबरू तेरे एक नजर आने में ,
क्या कहूं काश तेरे दीदार से जिंदगी यूं ही चलती रहती ,
पलकों की आड़ में काजल की छांव में शाम यूं ही ढलती रहती , 
आज भी गुलाब है तेरे नाम का कब्र पर मेरे ,, वरना दिल के वीराने में तितली यूं ही नहीं मचलती रहती...
Written  by : yogesh verma... #kasak #MTVHustle #poem #mohobbat #nojoto #nojotohindi #MtvHustle
yashverma1416

Yash Verma

New Creator