तेरी मोहब्बत के दगाबाजी में हुए हम ऐसे गर्द दिल हुआ रेजा रेजा उड़े ऐसे गर्द में अपना मुकाम ना पा सकी। ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) ♥️ आज का शब्द है "गर्द" "gard" जिसका हिन्दी में अर्थ होता है धूल, निरर्थक एवं अंग्रेजी में अर्थ होता है dust, trifle. अब तक आप अपनी रचनाओं में धूल शब्द का प्रयोग करते आए हैं। उसकी जगह आप इस उर्दू शब्द गर्द का प्रयोग कर सकते हैं। ♥️ उदाहरण :- सब नज़र आते हैं चेहरे गर्द-गर्द क्या हुए बे-आब आईने तमाम