Nojoto: Largest Storytelling Platform

उस एक शख़्स की तलाश ने मुझे बीमार कर दिया, उस एक श

उस एक शख़्स की तलाश ने मुझे बीमार कर दिया,
उस एक शख़्स की सोच ने मुझे पागल बना दिया ।

ना जाने कब से में ढूंढती आ रही हूं ,
ना जाने कब से उसको सोचती आ रही हूं।।

मेरा वहम था कि वो मेरी तलाश में होगा ,
आज सुबह नींद खुली तो पता चला कि वो एक सपना था ,जिसे में हर रात नींद में ढूंढ रही थी।।

हां वो बस एक सपना ही था।
 जो सुबह की सूरज आते ही टूट गया।।

©Shibani #hands 
 एक टूटा हुआ सपना, एक सपने की तलाश ।

#nojotohindi 
#shibani 
#Thoughts 
#innervoice
उस एक शख़्स की तलाश ने मुझे बीमार कर दिया,
उस एक शख़्स की सोच ने मुझे पागल बना दिया ।

ना जाने कब से में ढूंढती आ रही हूं ,
ना जाने कब से उसको सोचती आ रही हूं।।

मेरा वहम था कि वो मेरी तलाश में होगा ,
आज सुबह नींद खुली तो पता चला कि वो एक सपना था ,जिसे में हर रात नींद में ढूंढ रही थी।।

हां वो बस एक सपना ही था।
 जो सुबह की सूरज आते ही टूट गया।।

©Shibani #hands 
 एक टूटा हुआ सपना, एक सपने की तलाश ।

#nojotohindi 
#shibani 
#Thoughts 
#innervoice
shivuwrites4438

Shibani

New Creator