उस एक शख़्स की तलाश ने मुझे बीमार कर दिया, उस एक शख़्स की सोच ने मुझे पागल बना दिया । ना जाने कब से में ढूंढती आ रही हूं , ना जाने कब से उसको सोचती आ रही हूं।। मेरा वहम था कि वो मेरी तलाश में होगा , आज सुबह नींद खुली तो पता चला कि वो एक सपना था ,जिसे में हर रात नींद में ढूंढ रही थी।। हां वो बस एक सपना ही था। जो सुबह की सूरज आते ही टूट गया।। ©Shibani #hands एक टूटा हुआ सपना, एक सपने की तलाश । #nojotohindi #shibani #Thoughts #innervoice