Nojoto: Largest Storytelling Platform

#SolarEclipse2019 मानवता है , संस्कृति हमारा , क्ष

#SolarEclipse2019 मानवता है ,
संस्कृति हमारा ,
क्षमा दया ही है ,
स्वभाव हमारा ,
भगवा है ,
पहचान हमारा ,
जिसकी गाथा गाता ,
नभ में देखो सूर्य ,
सुबह शाम हमेशा ,
फिर तुम काहे हो ,
कुंठित प्यारे ,
जिस चांद को देख ,
तुम ईद की खुशियां मनाते ,
वो भी तो ,
गुणगान करता ,
भगवा का ही प्यारे  ,
मानवता है ,
संस्कृति हमारा ,
क्षमा दया ही है ,
स्वभाव हमारा ,
भगवा है,
पहचान हमारा ।🤔
धन्यवाद 🙏
               _____संजय निराला ✍️ #भगवा
#SolarEclipse2019 मानवता है ,
संस्कृति हमारा ,
क्षमा दया ही है ,
स्वभाव हमारा ,
भगवा है ,
पहचान हमारा ,
जिसकी गाथा गाता ,
नभ में देखो सूर्य ,
सुबह शाम हमेशा ,
फिर तुम काहे हो ,
कुंठित प्यारे ,
जिस चांद को देख ,
तुम ईद की खुशियां मनाते ,
वो भी तो ,
गुणगान करता ,
भगवा का ही प्यारे  ,
मानवता है ,
संस्कृति हमारा ,
क्षमा दया ही है ,
स्वभाव हमारा ,
भगवा है,
पहचान हमारा ।🤔
धन्यवाद 🙏
               _____संजय निराला ✍️ #भगवा