Nojoto: Largest Storytelling Platform

मोहब्बत:"एक सज़ा" वो मर गया तेरी एक "भूल" की वज़ह

मोहब्बत:"एक सज़ा"
वो मर गया तेरी एक "भूल" की वज़ह से,
"जीना" वो भी चाहता था।
"दिल्लगी" तुने की उसके साथ,
वो,तुझे,अपनी "साँसों" में बसाता था।
"छोड़-छाड़" अपने " "माता-पिता", "सगे-संबंधी"
वो "एक" तुझपे ही अपनी "जान" लुटाता था।
पर तुने देखो,क्या,"सितम" है "ढाया",
के कर "इश्क़" तुझसे है,वो,आज कैसा "पछताया";
"वफा" का "सिला" "बेवफाई" तुझसे पाया था।
मरता क्या न करता...
रो कर भी अपना "हाल-ए-दिल",किसी, को न सुनाया था,
जा चढ़ एक दिन "फाँसी" का "फँदा" पकड़;
उसने "ख़ुद" को "आत्म-हत्या" की "सज़ा" सुनाया था।
सुनों। क्या "प्यार" उसी ने किया था;
जो तेरी "समझ" नहीं आया था।
देख़ो। वो मर गया तेरी एक "भूल" की वज़ह से,
वरना "जीना" वो भी चाहता था।
मग़र तेरे साथ😔😔

©MR.KUMAR #Kuchhlines Mohabbat:"EK Saza"
#nojotowriters
#WForWriters 
#Nojoto ..Sshikha.. Siya Pandey Adhury Hayat Vasudha Uttam Rana Rana Jugaadi Jat Abhi Sahjlan Bobby(Broken heart) B Ravan Priya Dubey @liya siddiqui👉👸 deepti Hiyan Chopda indu singh Harlal Mahato Sethi Ji
मोहब्बत:"एक सज़ा"
वो मर गया तेरी एक "भूल" की वज़ह से,
"जीना" वो भी चाहता था।
"दिल्लगी" तुने की उसके साथ,
वो,तुझे,अपनी "साँसों" में बसाता था।
"छोड़-छाड़" अपने " "माता-पिता", "सगे-संबंधी"
वो "एक" तुझपे ही अपनी "जान" लुटाता था।
पर तुने देखो,क्या,"सितम" है "ढाया",
के कर "इश्क़" तुझसे है,वो,आज कैसा "पछताया";
"वफा" का "सिला" "बेवफाई" तुझसे पाया था।
मरता क्या न करता...
रो कर भी अपना "हाल-ए-दिल",किसी, को न सुनाया था,
जा चढ़ एक दिन "फाँसी" का "फँदा" पकड़;
उसने "ख़ुद" को "आत्म-हत्या" की "सज़ा" सुनाया था।
सुनों। क्या "प्यार" उसी ने किया था;
जो तेरी "समझ" नहीं आया था।
देख़ो। वो मर गया तेरी एक "भूल" की वज़ह से,
वरना "जीना" वो भी चाहता था।
मग़र तेरे साथ😔😔

©MR.KUMAR #Kuchhlines Mohabbat:"EK Saza"
#nojotowriters
#WForWriters 
#Nojoto ..Sshikha.. Siya Pandey Adhury Hayat Vasudha Uttam Rana Rana Jugaadi Jat Abhi Sahjlan Bobby(Broken heart) B Ravan Priya Dubey @liya siddiqui👉👸 deepti Hiyan Chopda indu singh Harlal Mahato Sethi Ji
mrkumar6927

MR.KUMAR

Bronze Star
New Creator