Nojoto: Largest Storytelling Platform

एक सच... --------------- मरने के बाद तो, जनाजे पर

एक सच...
---------------
मरने के बाद तो,
जनाजे पर सब आते है...
आजूबाजूवाले रिश्तेदार वाले,
अच्छे बुरे सब समाते है...
गिले शिकवे भुलाकर,
घरवालों को हौसला देते है...
लोगो कि तसल्ली के लिए,
दिलासे के दो शब्द बोल देते है...
मरने वाले तो मर जाते है,
पीछे घरवालोंको यादें दे जाते है...
दुःख में शामिल होकर,
सभी लोग अपने घर चले जाते है...
लेकिन घर के लोग,
दुःख कि अग्नी में जल जाते है...
किसी एक के जाने से,
सब के दिल हिल जाते है...
कोई दुःख में डूब जाते है,
तो कोई बाकी लोगो के लिए संभल जाते है...

©SUDHIR PANPATIL #poetry unplugged

#सच #Nojoto unplugged
एक सच...
---------------
मरने के बाद तो,
जनाजे पर सब आते है...
आजूबाजूवाले रिश्तेदार वाले,
अच्छे बुरे सब समाते है...
गिले शिकवे भुलाकर,
घरवालों को हौसला देते है...
लोगो कि तसल्ली के लिए,
दिलासे के दो शब्द बोल देते है...
मरने वाले तो मर जाते है,
पीछे घरवालोंको यादें दे जाते है...
दुःख में शामिल होकर,
सभी लोग अपने घर चले जाते है...
लेकिन घर के लोग,
दुःख कि अग्नी में जल जाते है...
किसी एक के जाने से,
सब के दिल हिल जाते है...
कोई दुःख में डूब जाते है,
तो कोई बाकी लोगो के लिए संभल जाते है...

©SUDHIR PANPATIL #poetry unplugged

#सच #Nojoto unplugged