Nojoto: Largest Storytelling Platform

मैं दादूजी का ज्ञान और पन्ना का बलिदान हूँ ! मैं र

मैं दादूजी का ज्ञान और पन्ना का बलिदान हूँ !
मैं राणा की रणनीति हूँ हार कभी नही मानूँगा
मैं मीरा का प्रेम अनोखा विष अमृत कर डालूँगा
मैं जौहर पद्मावत का ,है स्वाभिमान जीवन मेरा
मैं मान और मर्यादा का अभिमान हूँ,
हाँ मैं रंगीला राजस्थान हूँ । सुप्रभातम साथियो...😊
30-मार्च हमारे लिए विशेष महत्व की तारीख़ है ।
इसी दिन बर्ष 1949 में - जोधपुर, जयपुर, जैसलमेर और बीकानेर रियासतों का विलय होकर 'वृहत्तर राजस्थान संघ' का निर्माण हुआ था।
यह दिन हम सभी प्रदेश वासी राजस्थान स्थापना दिवस के रूप में बड़ी धूम धाम से मनाते है।
आज मेरा मन भारी हो गया देश में #21_दिन_का_लॉक_डाउन तो चल ही रहा है और इस संकट से उबरने के अभी कोई आसार भी नज़र नही आ रहे अब अब भारतवासियों का "आत्मविश्वास" ही हमको विषदानव से मुक्त करने में सहायक हो सकता है । इसलिए रोज़ की तरह एक ही अनुरोध करूँगा सभी अपने घर में ही रहें अपने साथ अपनों की रक्षा करें ......😊
:
अपना कुछ लिखने का मन नही बस कवि श्रेष्ठ कन्हैया लाल सेठिया जी के "धरती धोरां री" कविता के कुछ अंश से स्तुति जरूर करूँगा जिसे मैंने अपनी कक्षा- 8 की हिंदी में पहली बार पढा और स्वतंत्रता दिवस पर सुनाने के लिए याद भी किया था ।
🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁
मैं दादूजी का ज्ञान और पन्ना का बलिदान हूँ !
मैं राणा की रणनीति हूँ हार कभी नही मानूँगा
मैं मीरा का प्रेम अनोखा विष अमृत कर डालूँगा
मैं जौहर पद्मावत का ,है स्वाभिमान जीवन मेरा
मैं मान और मर्यादा का अभिमान हूँ,
हाँ मैं रंगीला राजस्थान हूँ । सुप्रभातम साथियो...😊
30-मार्च हमारे लिए विशेष महत्व की तारीख़ है ।
इसी दिन बर्ष 1949 में - जोधपुर, जयपुर, जैसलमेर और बीकानेर रियासतों का विलय होकर 'वृहत्तर राजस्थान संघ' का निर्माण हुआ था।
यह दिन हम सभी प्रदेश वासी राजस्थान स्थापना दिवस के रूप में बड़ी धूम धाम से मनाते है।
आज मेरा मन भारी हो गया देश में #21_दिन_का_लॉक_डाउन तो चल ही रहा है और इस संकट से उबरने के अभी कोई आसार भी नज़र नही आ रहे अब अब भारतवासियों का "आत्मविश्वास" ही हमको विषदानव से मुक्त करने में सहायक हो सकता है । इसलिए रोज़ की तरह एक ही अनुरोध करूँगा सभी अपने घर में ही रहें अपने साथ अपनों की रक्षा करें ......😊
:
अपना कुछ लिखने का मन नही बस कवि श्रेष्ठ कन्हैया लाल सेठिया जी के "धरती धोरां री" कविता के कुछ अंश से स्तुति जरूर करूँगा जिसे मैंने अपनी कक्षा- 8 की हिंदी में पहली बार पढा और स्वतंत्रता दिवस पर सुनाने के लिए याद भी किया था ।
🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁