Nojoto: Largest Storytelling Platform

White यूं शांत रहना तो बस फितरत है मेरी मगर दिल मे

White यूं शांत रहना तो बस फितरत है मेरी
मगर दिल में उफान भी कुछ कम नहीं ।

समुंदर सा ही उफनता लहर है मेरे अंदर
जिसका कभी भी हुआ है कोई अंत नहीं ।

जान फूंक देता हूं मैं दूसरों के लिए
बदनसीबी की मेरा ही कोई हुआ नहीं ।

अपने अपनों के रंजिश में तो कूद पड़ते हैं सब
मगर दुख की घड़ी में कोई किसी को पूछता नहीं ।

हैं तमासबीन बने इस जग के सभी लोग
कोई किसी की पुकार तक यहां सुनता नहीं ।

©Gaurav Prateek
  #कोई_किसी_की_सुनता_नहीं
#नोजोतोहिंदी
#Nojoto_Hindi_poetry 
 शायरी
 Urmeela Raikwar (parihar)  vineetapanchal  ᴥ*Stuti*ᴥ  puja udeshi  Swati sharma  Kshitija