मै रोता नहीं आजकल। लोग उसे गलत समझेंगे। निंद ना आए पर सोता हूं। लोग उसे गलत समझेंगे। वो थी बेवफा कहता नहीं। लोग उसे गलत समझेंगे। वो छोड़ गई है कैसे कह दूं। लोग उसे गलत समझेंगे। है खुश वादे तोड़ कर बता दू । लोग उसे गलत समझेंगे। वो आयी ही थी जाने के लिए जता दू । लोग उसे गलत समझेंगे। दिल में बोझ लेकर मुस्कुराता हूं नहीं तो। लोग उसे गलत समझेंगे। वो जो भी की खुदा वफा करे । मै करता हूं उससे माफ नहीं तो। लोग उसे गलत.............। #MSwrites ©Manish Kumar Singh #poetey