Nojoto: Largest Storytelling Platform

कि हम मन में कोई गीत गाने (गुनगुनाने) वाले है उसक

कि 
हम मन में कोई गीत गाने (गुनगुनाने) वाले है
उसके स्वागत में शंखनाद बजाने वाले है
हवाएं कुछ  मद्धम  मद्धम सी चल रहीं हैं 
लगता है मेरे महादेव आने वाले है
और मिलों का  सफर तय करने वालों 
वो पल भर में कैलाश दिखाने वाले है 
हवाएं महक रही है कुछ कुछ 
लगता है मेरे महादेव आने वाले हे

©aazad parinda #mahashivratri #special # बाबा ब्राऊनबियर्ड  IshQपरस्त  gaTTubaba
कि 
हम मन में कोई गीत गाने (गुनगुनाने) वाले है
उसके स्वागत में शंखनाद बजाने वाले है
हवाएं कुछ  मद्धम  मद्धम सी चल रहीं हैं 
लगता है मेरे महादेव आने वाले है
और मिलों का  सफर तय करने वालों 
वो पल भर में कैलाश दिखाने वाले है 
हवाएं महक रही है कुछ कुछ 
लगता है मेरे महादेव आने वाले हे

©aazad parinda #mahashivratri #special # बाबा ब्राऊनबियर्ड  IshQपरस्त  gaTTubaba