ना धर्म पे न भगवान पे न जात पे ना पात पे था विश्वास अपने आप पे खेले जान से देश की आन पे निस्वार्थ कुर्बानियाँ महान ये कोटि नमन, वीर प्रधान ये आज शहीद दिवस है। 23 मार्च 1931 को अंग्रेज़ी शासन द्वारा भगतसिंह, राजगुरू व सुखदेव को फाँसी पर चढ़ा दिया गया था। इसलिए आज के दिन को शहीद दिवस के रूप में मनाया जाता है। आज भी जब हम इन वीर जियालों को याद करते हैं तो मन जोश से भर जाता है। शत-शत नमन है हमारा। #शहीददिवस #collab #yqdidi #YourQuoteAndMine Collaborating with YourQuote Didi