ये मच्छर बहुत ख़तरनाक है यारों, ये ना डेंगू फैलाता ना मलेरिया। ये तो उससे भी खतरनाक बिमारी है फैलाता, नाम है जिसका लभेरिया। अच्छा खासा इन्सान, नकारा हो जाता है। सच्चाई कहो तो, बेचारा हो जाता है। इसकी मिलती नहीं, कहीं दवाई है। कमबख़्त जो मच्छर काटते, करते वही ओझाई है। ये सूरत से होते, बड़े भोले हैं। ये जुबान से नहीं, अंखियों से बोले है। इन मच्छरों पर हर दवा होती बेअसर यारों। चाहें तो hit या मच्छरदानी लगा लो😂 ©Mamta Singh लभेरिया का मच्छर 😂